December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जसपुर में युवक की हत्या से हड़कम्प।

Spread the love

खबर प्रवाह (06 मार्च, 2023)

जसपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना के बावत जानकारी ली और म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

दरअसल जसपुर कोतवाली के क्षेत्र के ग्राम  बढ़ियोवाला निवासी मोहम्मद साकिब रविवार की शाम से लापता था। आज युवक को तलाश कर रहे परिजनों ने उसका शव गेहूं के खेत में नग्न हालत में पड़ा देखा।  उसके परिजनों के साथ उसके शव को उठाकर अपने घर ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मृतक के कपड़ों मिट्टी आदि को अपने कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों  के मुताबिक उनका पुत्र मोहम्मद साकिब मजदूरी पर कारपेंटर का काम करता था। उनके दो पुत्र मोहम्मद साकिब और मोहम्मद आकिब थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ बंदना वर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।