December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन।

Spread the love

किसी भी समाज की उन्नति के पीछे समाज में रहने वाले समुदाय पर निर्भर करती है यदि समाज में भेदभाव एवं दुर्भावना की भावना से किसी भी कार्य को संपन्न किया जाता है तो समाज की वैचारिक उन्नति संभव नहीं है, आज देश की सफलता के पीछे महिलाओं का एक बहुत बड़ा योगदान है इस कथन को सार्थक बनाने के लिए ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज काशीपुर द्वारा नारी एक शक्ति शीर्षक पर एक कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें प्रमुख वक्ता दी गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती वसुधा कपूर रही जिन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन में वहां मौजूद सैकड़ों बच्चों को देश की उन्नति में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आह्वान किया उन्होंने बताया कि आज समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है चाहे वह किसी भी प्रकार का प्रोफेशन हो वहां पर महिलाओं की भागीदारी अब कम नहीं है आज की महिलाएं सामाजिक राजनीतिक एवं वैचारिक रूप से हर जगह अपना योगदान भरपूर तरीके से दे रही हैं उन्होंने बताया कि यदि एक मा पढ़ी लिखी होगी तो उसका असर सिर्फ उसके परिवार पर ही नहीं पड़ेगा बल्कि समाज में रहने वाले हर व्यक्ति के ऊपर उसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा इस कार्यशाला के दौरान ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के चेयरमैन श्री संतोष मेहरोत्रा जी द्वारा देश की तरक्की में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से कॉलेज सेक्रेटरी सुश्री शिवानी मेहरोत्रा इंस्टिशनल हेड सुश्री प्रतिमा सिंह डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल हेड ऑफ ऑल डिपार्टमेंट शीतल सूबा श्रंखला बंगारी, श्रद्धा अरोरा अमान सैफी, प्रियंका रावत, दीपा आर्य कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे