ख़बर प्रवाह (04 मार्च, 2023)
काशीपुर में बीती शाम अग्रवाल समाज एकता अभियान के सहयोग से श्री राधा नाम संकीर्तन एवं फूलों की होली नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संकीर्तन में मौजूद महिलाएं राधा कृष्ण के भजनों पर झूमने को मजबूर हो गईं।
फाल्गुन मास में होली के त्यौहार के मद्देनजर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा बैठकी होली और फूलों की होली समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज शाम अग्रवाल समाज एकता अभियान काशीपुर की टीम का सहयोग से श्री राधा नाम संकीर्तन व फूलों की होली का आयोजन किया गया आयोजन गीता भवन काशीपुर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद सभी भक्तों राधा कृष्ण के भजनों पर तथा होली के गीतों पर पूरी तरह से मंत्रमुग्ध नजर आए। वही कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं भजनों पर झूमती दिखाई दीं। इस दौरान अग्रवाल समाज एकता अभियान की राष्ट्रीय सचिव सुरभि अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फाल्गुन मास में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्त बांके बिहारी के रंग में पूरी तरह से रंग चुके हैं और सभी ने कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की एकादशी कमेटी के द्वारा भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान भजन, नृत्य, बधाईयां, फूलों की होली आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बरसाने से आया रंग रहा जो कि सभी ने एक दूसरे को लगाया। उन्होंने बताया कि प्रथम भाग इस कार्यक्रम को अग्रवाल समाज एकता अभियान के द्वारा साल सार्वजनिक रूप से किया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।