ख़बर प्रवाह (03 मार्च,2023)
काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। काशीपुर एसपी अभय सिंह ने आज अपने कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा किया।
दरअसल ऊधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर वन्दना वर्मा के निर्देशन में कुण्डा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जाहिर अल्वी पुत्र साबिर निवासी महुआखेड़ा गंज वार्ड संख्या 04 चाँद मस्जिद के पास चौकी पैगा थाना आई0टी0आई0 जिला ऊधमसिंह नगर को 12.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा अभियुक्त को इस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK 06W 3907 से स्मैक की तस्करी करते हुये पुराना ढेला पुल से ले जा रहा था। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक वह उच्च राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के टाण्डा निवासी सलमान नाम के व्यक्ति से कम दाम में खरीदकर कुण्डा, जसपुर और काशीपुर क्षेत्र में लाकर ऊँचे दाम में बेचता था। कुंडा थाना पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कॉन्स्टेबल नरेश चौहान, त्रिलोक सिंह शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।