December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के सुप्रसिद्ध सहोता चिकित्सक दम्पत्ति को मिला यह सम्मान जिससे क्षेत्र में फैली खुशी की लहर।

Spread the love

खबर प्रवाह (11 फरवरी, 2023)

काशीपुर में चिकित्सा के क्षेत्र में काशीपुर का नाम रोशन करने वाले मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रामा सेंटर के प्रबंधक और क्षेत्र के सुप्रसिद्ध नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि सहोता एवं उनकी पत्नी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवप्रीत कौर सहोता ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

काशीपुर में बीते रोज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला काशीपुर के ब्लॉक सभागार में जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा की अध्यक्षता में बजट पे चर्चा एवं प्रबुद्ध जनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री गजराज बिष्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों समेत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा योगदान एवं उपलब्धियों के लिए मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रामा सेंटर के प्रबंधक और क्षेत्र के सुप्रसिद्ध नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि सहोता एवं उनकी पत्नी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवप्रीत कौर सहोता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उनके अलावा तहसील रोड स्थित देवकीनंदन हॉस्पिटल के प्रबंधक एवं सर्जन डॉक्टर पुनीत बंसल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के काशीपुर के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों के समर्पण उनकी मेहनत दुनिया ने समझा एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों के सम्मान से ना सिर्फ उनका उत्साह बढ़ेगा बल्कि उनके सम्मान से समाज में भी अच्छा संदेश जाएगा। प्रबुद्ध जनों के सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह मिलने पर क्षेत्रफल के चिकित्सकों में खुशी की लहर है। सहोता दंपति की उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों एवं चिकित्सकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।