December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में तहसील में दिव्यांगों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (31 जनवरी, 2023)

काशीपुर में आज दिव्यांगों ने दर्जनों की संख्या में तहसील परिसर में एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड की रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा के आदेश के बावजूद भी बसों के परिचालकों के द्वारा किराया लिए जाने की बात कही गई।

उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एमए राहुल के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में दिव्यांग तहसील परिसर में एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा किए जाने के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान तहसीलदार यूसुफ अली को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एमए राहुल ने कहा कि रोडवेज बसों में दिव्यांगो मूक वधिरों से शासनादेश के वाबजूद भी किराया वसूला जाता है। नियमावली में जो व्यक्ति पूर्ण से अंधा या अपदृष्टि हो, मुक बधिर हो, जिनके एक हाथ पैर दोनों हाथ दोनों हाथ या पैर न हो, पैरालाइज्ड हो उसके साथ एक व्यक्ति उसके साथ फ्री लाभ उठा सकता है। जबकि ऐसा नहीं होता और उससे विकलांग प्रमाण पत्र मांगा जाता है, विकलांग प्रमाण पत्र मांगने के बावजूद भी उससे किराया वसूला जाता है। उन्होंने दिव्यांगों की पेंशन ₹1500 से बढ़ाकर ₹3000 करने की मांग की। मूक बधिरो का विभाग भी अलग होना चाहिए। दिव्यांगों को पेंशन कई महीनों से नहीं मिल पा रही है दिव्यांगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूर होकर आज तहसील इक्टठा होकर प्रदर्शन किया। दिव्यांगों की पेंशन जल्दी खाते में आयें जल्द ही समाज कल्याण अधिकारी नियुक्ति तहसील में भी होना चाहिए जिससे दिव्यांगों को भटकना न पड़े। इस दौरान रामबाबू, जाकिर हुसैन, नरगिस, प्रभा, मुन्नू सिंह, आसिफ, गौरव कुमार, कादिर, राशिद, रोहित, मोहित, अशोक गिरी, संदीप कुमार, मो० अनीस, इंद्रपाल, सुलेमान, जाकिर, मोबीन, मोहसिन, राजकुमार, उपेंद्र कुमार, मोहन, सचिन, रेखा रानी आदि उपस्थित थे।