ख़बर प्रवाह (23 जनवरी, 2023)
सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गांव हरियावाला में चल रहे सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत शर्मा जी सूर्या फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन ,विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार जी HR वरिष्ठ महाप्रबंधक सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर, एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा पूर्व चेयरमैन मंडी समिति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार ने किया गया। मुख्य अतिथि हेमंत शर्मा जी ने बताया कि हमारे जीवन में खेलकूद का बहुत ही महत्व है खेलकूद से हमारा शारीरिक और मानसिक शक्ति में असीम वृद्धि होती है। खेलकूद से बच्चों में नेतृत्व का क्षमता का विकास होता है। वही विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार जी ने बताया कि खेलकूद के माध्यम से हमारा मनोरंजन एवं व्यायाम हो जाता है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ और फुर्तीला बनता है। खेलकूद के द्वारा शरीर का आलस्य कमजोरी तथा दुर्बलता दूर हो जाती है।
सूर्य संस्कार केंद्र के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसकों सूर्या संस्कार केंद की शिक्षिका कविता सैनी ने तैयार करवाया था। खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 10 गांवों ने सहभागिता लिया। इन सभी गांव से क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़, सूर्या नमस्कार, निम्बू चम्मच दौड़, रस्साकस्सी जैसी प्रतियोगिता में कुल 465 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें विजेता टीम और उप विजेता टीम को पुरूस्कार दिया गया। इस मौके सूर्या फाउंडेशन सिंह भरत शाह, हिमांशु, जेएफसी, सुनील, रणधीर सिंह सैनी, विश्वराज, सौरव, विकास, रवि, प्रीतम शुभम,नेहा, सचिन गौरव आदि उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।