ख़बर प्रवाह (20 जनवरी, 2023)
काशीपुर पुलिस ने चोरी की 4 बाइकों के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए बाइक चोरियों का खुलासा किया। एसपी काशीपुर और सीओ काशीपुर ने संयुक्त रूप से पूरे मामले का खुलासा किया।
काशीपुर कोतवाली में काशीपुर एसपी अभय सिंह और काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से पूरे मामले का खुलासा किया। खुलासे के दौरान एसपी काशीपुर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पिछले दिनों कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक चोरी एवं मोबाइल झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को लेकर कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कि बीते दिनों चोरी के 24 मोबाइलों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की थी। उसी के क्रम में टीम के द्वारा बीते दिनों बाइक चोरियों के संबंध में 2 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया। उसके पश्चात चेकिंग के दौरान भगतपुर टांडा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी 45 वर्षीय पुत्र छोटूआ को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अब्बास से सघन पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर कुंडेश्वरी रोड पर संडे मार्केट से 1 किलोमीटर आगे खाली मैदान के अंदर झाड़ियों में छुपाई हुई तीन अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई। बाइक चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक नवीन बुधानी प्रभारी चौकी कटोराताल, धीरेंद्र परिहार, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेंद्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, ईश्वर सिंह शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।