ख़बर प्रवाह 18 जनवरी 2023
ऊधम सिंह नगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने आज काशीपुर में 307 लाख (तीन करोड़ सात लाख) रुपए की लागत से बन रहे विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता आरडब्ल्यूडी मदन मोहन को निर्माण कार्य समयबद्धता व गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिल्डिंग के चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनाने, खाली मैदान को पार्क के रूप में विकसित करने एवम सौंदर्यकरण करने के भी निर्देश सहायक अभियंता को दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता ने बताया कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा मार्च माह के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवम संख्याधिकारी नफील जमील, जिला पंचायतीराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल आदि उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।