खबर प्रवाह 13 जनवरी, 2023
काशीपुर पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। काशीपुर कोतवाली में सीओ वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा किया।
कोतवाली काशीपुर में काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने अपने नाम गड्ढा कॉलोनी निवासी मुस्तकीम पुत्र हबीब अहमद निवासी बैलजूड़ी थाना कुंडा, मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद मोबीन निवासी गड्ढा कॉलोनी, फिरोज पुत्र मोहम्मद यूसुफ फिरोज निवासी गड्ढा कॉलोनी तथा नाजिम पुत्र नन्हे निवासी गड्ढा कॉलोनी बताया। इस दौरान पुलिस की पूछताछ में चारों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और वर्तमान में इसमें चलते हैं और नशे का इंजेक्शन लगाते हैं। इसी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह आज चारों चोरी की योजना बना रहे थे। चारों अभियुक्त पहले भी चोरी तथा अवैध हथियार रखने संबंधी आदि मामलों में जेल जा चुके हैं पुलिस ने सभी के पास से एक-एक चाकू भी बरामद किया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल, देवेंद्र सामंत, कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह कनवाल, गिरीश मठपाल एवं सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।