ख़बर प्रवाह (04 जनवरी, 2023)
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संकल्प “नफरत छोड़ो भारत जोड़ो” से प्रभावित होकर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेकों राजनीतिक दलों के 2 दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर राहुल गांधी और सोनिया गांधी में अपनी आस्था व्यक्त की। विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी व पीसीसी सदस्य एन.सी.सिंह (बाबा) ने कांग्रेस परिवार में शामिल सभी लोगों का पार्टी पटका पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में जिस प्रकार से नफरत की राजनीति आज दिखाई दे रही है, उसको दूर करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस की कौमी एकता और भाईचारे की राजनीति को आगे बढ़ाया जाए । देश की एकता और अखंडता के लिए सभी धर्मों, वर्गों और जाति के लोगों को एक साथ मिलकर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पीसीसी सचिव अलका पाल और मंसूर मंसूरी ने कहा कि नफरत को छोड़कर देश में अब आपसी सौहार्द्र की आवश्यकता है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी फिर से अपने पुराने गौरव को प्राप्त करेगी। कार्यक्रम में श्री जफर मलिक, संजीव तिवारी, आशीष सिंह, विकास शर्मा, सौरभ सिंह, शिवम यादव, विवेक विर्क, मनीष कुमार,अंकुर, विकास, शहजाद अंसारी, नूर मोहम्मद, फैजल मलिक, मोहम्मद सुलेमान आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।