ख़बर प्रवाह (02 जनवरी, 2022)
काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में सौतेले पिता के द्वारा नाबालिग बच्चों पर धारदार हथियार से जानलेवा कर घायल कर दिया। बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आस पड़ोस के लोगों ने अभियुक्त को मौके पर पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई जहां उस पर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है।
मामला काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित हिम्मतपुर का है जहां की रहने वाली सीमा पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र के दो बेटे और एक बेटी है। सीमा पत्नी स्व. राजेन्द्र ने राजीव नाम के एक व्यक्ति को पति की तरह करीब दो साल से घर में रखा है। सीमा के तीन बच्चे अविनाश 15 बर्ष, पायल 14 बर्ष, तथा ओम 10 बर्ष है। बताया जा रहा है कि आज राजीव ने ओम व पायल के हाथ बांधकर पहले मारपीट की, इसके बाद दोनों की अंगुलियों को चाकू से काट दिया। जिससे दोनों लहुलूहान हो गए। इसके बाद बच्चे बमुश्किल घर की छत पर पहुंचे जहां पड़ोसी तिलक सिंह ने बच्चों की मदद की और आस-पड़ोस के लोगों की मदद से पुलिस को तत्काल सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आइटीआइ थाना पुलिस ने घायल दोनों मासूमों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने आरोपी राजीव को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पड़ोसी तिलक सिंह ने मीडिया को बताया कि वह अपनी छत पर खड़े थे और यह बच्चे अपने छत पर खड़े बिलबिला रहे थे और उनके हाथ कटे हुए थे। उन्होंने तेजी से दौड़ कर आकर बच्चों के रस्सी से बंधे हुए हाथों को खोला। इसके बाद उन्होंने घर में छिपे हुए राजीव को बाहर निकाला। पडोस की रहने वाली एक अन्य महिला ने बताया कि घटना के समय बच्चों की माँ सीमा काम करने गयी हुई थी। ऊनके मुताबिक राजीव सीमा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।