December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट पहुंचे काशीपुर।

Spread the love

खबर प्रवाह (31 दिसंबर 2022)

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में वह भाजपा के प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह चंडोक को पित्रशोक के चलते सांत्वना देने पहुंचे थे। 

महाराणा प्रताप चौक स्थित गुरूद्वारा श्री सिंह सभा मे आयोजित शोक सभा मे पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले नववर्ष 2023 में काशीपुर की जनता जो चाहती है वह सभी सौगात इस वर्ष में होंगीं और जो काम रुके हुए हैं वह सब पूरे हो जाएंगे। उन्होंने समय की व्यस्तता के हवाला देते हुए इतना कहा कि काशीपुर के लिए जो भी होगा वह सब किया जाएगा। एरोमा पार्क का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक महीने पहले तक 27 से 28 लोगों ने अपने प्लॉट यहां एलॉट करवा लिए हैं। उद्योगों की एक नेज छटा यहां काशीपुर में स्थापित होने वाले एरोमा पार्क में आने वाली है। नववर्ष के आगमन की प्रदेश वासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि गोंडा का नया वैरीअंट हमारे देश में प्रदेश में प्रवेश न करे  और हम सब स्वस्थ रहें और निरोग रहे ऐसी प्रभु से कामना है। कोरोना पर जो हमने विजय पाई है वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। उन्होंने कहा कि कोरोना के आने वाली चौथी रहे की संभावना को देखते हुए उनके द्वारा बीते रोज अधिकारियों की रुद्रपुर में मीटिंग में ली गई। वही 2 दिन पूर्व नैनीताल जिले की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उनके द्वारा बैठक ली गई और कोरोना की संभावना चौथी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान पता चला कि उधम सिंह नगर जिले हो नैनीताल जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या जीरो है। यह जीत है हम लोगों की क्योंकि हमने कोरोना की 2-2 वैक्सीन लगवा ली है। कोरोना की वूस्टर डोज आम जनता को लगवाने  के लिए उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव तथा प्रदेश का स्वास्थ्य सचिव से बात कर दी गई है तथा सोमवार को प्रदेश को बूस्टर डोज उपलब्ध हो जाएगी।