December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

नववर्ष की पूर्व संध्या पर काशीपुर के श्मशान घाट में किया गया जागरण का आयोजन, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (31 दिसंबर 2022)

काशीपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर स्थानीय श्मशान घाट में माँ काली मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने माँ काली समेत देवी देवताओं के भजन गाकर देवी देवताओं का गुणगान किया।

आम तौर पर हर वर्ष नववर्ष का स्वागत आमजन नाच गाकर और हुड़दंग के साथ मनोरंजन के साथ किया करते हैं। वहीं काशीपुर में 2023 का स्वागत का एक अलग ही अंदाज में करते हुए जागरण कर किया गया। यह देवी जागरण शहर में कहीं और नहीं बल्कि स्थानीय श्मशान घाट में स्थित माँ काली मंदिर के परिसर में किया गया। इस मौके पर कलाकार प्रभात भटनागर और उनकी टीम के द्वारा रात भर घने कोहरे के बीच श्मशान घाट में माँ काली समेत देवी देवताओं के भजन गाकर देवी देवताओं का गुणगान किया। इस मौके पर विकास शर्मा ‘खुट्टू’ के अलावा राजेन्द्र माहेश्वरी, हरनाम सिंह, सतीश, विशाल, राजू, सुंदर, मंजूर, राजेन्द्र, सोनू, प्रकाश और आशु शर्मा समेत अन्य भक्त मौजूद रहे।