खबर प्रवाह (29 दिसम्बर, 2022)
ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर वांछित और इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के गरम में काशीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15000 की इनामी हेना स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरे मामले का खुलासा काशीपुर सीओ वन्दना वर्मा ने किया।
आपको बताते चलें कि उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टिसि के द्वारा जिलेभर में इनामी और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए हुए हैं। जिसके क्रम में लगातार जिले की पुलिस के द्वारा इनामी और वांछित अभियुक्तों के लगातार गिरफ्तारी की जा रही है। इसके क्रम में पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूडी के द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम के द्वारा स्मैक तस्कर रेशमा पत्नी अजहर निवासी पुष्प बिहार कालौनी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया। रेशमा के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में विभिन्न मुकदमें दर्ज है। वह उन मुकदमों में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रही थी। वर्तमान में जानकारी मिली कि शातिर स्मैक तस्कर रेशमा वर्तमान में बरेली में रहकर अपने नशे के कारोबार को चला रही है और वही से बैठे-बैठे छोटे स्मैक तस्करों से जनपद उधमसिंह नगर के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रूद्रपुर तथा जनपद चम्पावत को स्मैक सप्लाई कर रही है। पुलिस टीम के द्वारा पुलभटटा के पास बहेड़ी रोड़ टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों के साथ स्मैक बेचने की शातिर अपराधी है इसके तथा इसके गैंग के सदस्यों के विरूद्ध थाना काशीपुर थाना रामनगर नैनीताल तथा जनपद चम्पावत में अभियोग पंजीकृत है। रेशमा के खिलाफ एसएसपी उधमसिंह नगर द्वारा 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक कपिल कम्बोज हल्का प्रतापपुर इंचार्ज, नवीन बुधानी चौकी इंचार्ज कटोराताल, हेड कॉन्स्टेबल विनय सिंह एसओजी काशीपुर, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह, हेमचन्द्र, महिला कांस्टेबल रिचा तिवारी शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।