खबर प्रवाह (29 दिसम्बर, 2022)
दिल्ली में आज देर शाम काशीपुर के रहने वाले स्टूडियो मालिक का बैग चोरी हो गया। घटना दिल्ली के आनन्द विहार बस स्टैंड की है। काशीपुर के वीआर मूवीज प्रतिष्ठान के स्वामी विशाल रुहेला ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह काशीपुर से उनका भाई रूपेश कैमरे की सर्विस करवाने के लिए दिल्ली गया था।
दिल्ली से कैमरे की सर्विस करवाकर जब रूपेश देर शाम को दिल्ली के आनन्द विहार बस स्टैंड पर रामनगर डिपो की बस संख्या UK07 PA 3224 में बैग रखकर बाहर पानी की बोतल लेने गया था तभी उनका बैग चोरी हो गया। रूपेश ने तत्काल पटपड़गंज पुलिस स्टेशन पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। विशाल रुहेला और उनके भाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी प्रचारित और प्रसारित कर सभी को सूचना दे दी है।
*जिसके मुताबिक- “एक काले रंग का कैमरा का बैग आनंद विहार बस स्टैंड के अंदर से बस नंबर Uk 07 PA 3224 से अभी अभी चोरी हो गया है जिसमे एक Conon कैमरा 5D Mark 3 with 24-105 lens+ micro chip+ Oppo Mobile charger+ 2 metro card + camera bill चोरी हो गया है जिसकी FIR आनंद विहार थाने मे दर्ज है इस बारे मे सुचना देने वाले क़ो उचित इनाम दिया जायेगा।”
मोबाइल no 9837936441;9837310685;8476013318*
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।