December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में किया गया सस्ता गल्ला विक्रेताओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन।

Spread the love

खबर प्रवाह (28 दिसंबर 2022)

काशीपुर में आज प्रदेश भर के सस्ता गल्ला विक्रेताओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रदेशभर के सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं पर मंथन किया गया तथा फरवरी तक सरकार द्वारा उनकी समस्याओं का निदान न होने की दशा में आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करने का निर्णय लिया गया।

दरअसल काशीपुर में आज बाजपुर रोड पर गठित महिमा रिजॉर्ट में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन उत्तराखंड के बैनर तले फैडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष रेवाधर ब्रजवासी के नेतृत्व में प्रदेशभर के सस्ता गल्ला विक्रेता एकत्र हुए। इस दौरान प्रदेशभर के सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं पर मंथन किया गया। इस दौरान संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी राशन डीलरों को मानदेय देने की मांग उठाई। कहा कि 23 दिसंबर 2022 को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पीएचएच और अंत्योदय कार्डधारकों को खाद्यान्न फ्री देने की घोषणा की है। इससे सस्ता गल्ला विक्रेताओं का लाभांश लंबित पड़ सकता है। कहा कि आज तक यह लाभांश विक्रेताओ को राशन का चालान लगाते समय नगद प्राप्त हो जाता था। उन्होंने लाभांश की धनराशि विक्रेताओं को प्रति भुगतान करने की मांग की। सम्मेलन में विक्रेताओं को बायोमेट्रिक राशन वितरण के लिए उच्च गुणवत्ता के लैपट देने, नेट पैक रिचार्ज की धनराशि दिलाने समेत अन्य मांगें उठाई गईं। कहा कि यदि शीघ्र समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो कार्य बहिष्कार कर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सार्थक अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। यहां प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बांगा, संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पांडेय, नरेंद्र शर्मा, माजिद अली, विनोद सारस्वत, अजय कालड़ा, देवेंद्र चौहान, मदन खन्ना आदि मौजूद रहे।