December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्रीमद्भागवत गीता के आयोजन के दौरान तीसरे दिन का प्रसंग।

Spread the love

खबर प्रवाह (25 दिसम्बर, 2022)

प्रसंग – श्री मद भागवत कथा में आज , निष्काम भाव से जो भगवान का भजन करता है भगवान श्री कृष्ण उसके पीछे पीछे चलते है और उसके जीवन की डोर स्वयं अपने हाथ में रखते है ।

प्रसंग – कलियुग में केवल भगवान का नाम ही सब रोगो से एवं कष्टो से बचा सकता है

प्रसंग – देवहुति कर्दम ऋषि जी द्वारा भगवान श्री कपिलदेव जी का अवतरण एवं श्री कपिल भगवान द्वारा माता देवहुति जी को अष्टांग योग व सांख्ययोग का
ज्ञान देना।

प्रसंग – श्री शुकदेव जी एवं राजा श्री परिक्षित जी का श्री शुक्रताल में मिलन और श्री शुकदेव जी द्वारा श्री मद भागवत जी सुनाकर श्री परिक्षित जी का उद्वार किया