December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर छात्रसंघ चुनाव बड़ी खबर- काशीपुर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में सचिव पद के चुनाव परिणाम पर लगी रोक, होगी रिकाउंटिंग

Spread the love

खबर प्रवाह (25 दिसम्बर, 2022)

काशीपुर में राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में सचिव पद पर फैजुल रहमान की 13 वोटों से जीत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित अभय अरोड़ा के समर्थकों ने काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए धरना प्रदर्शन कर हंगामा काटा। देर रात तक चले हंगामे के बाद सचिव पद पर के चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी गयी है। वहीं अभय अरोरा समर्थको के द्वारा पुनर्मतदान की मांग को खारिज करते हुए प्रत्यावेदन पत्र लेते हुए कमेटी बनाकर पुनर्मतगणना की बात कही गयी।

आपको बताते चलें कि काशीपुर के राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते रोज सम्पन्न हुए चुनाव के परिणाम देर रात घोषित किए गए जिसमें सचिव पद पर फैजुल रहमान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित उम्मीदवार अभय अरोड़ा को 13 वोटों से शिकस्त दी। फैजुल रहमान की 13 वोटों से जीत के बाद जीते हुए उम्मीदवारो को शपथ दिलाये जाने और प्रमाण पत्र देने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित अभय अरोड़ा के समर्थकों ने सचिव पद पर जीत के अंतर में धांधली का आरोप लगाया। इस दौरान महाविद्यालय प्रशासन द्वारा दिखाई गयी परिणाम लिस्ट में गड़बड़झाले के बाद आक्रोशित एवीबीपी समर्थकों के आरोप और उनके आक्रोश को जायज ठहराते हुए उनसे प्रत्यावेदन पत्र लिया गया जिसके बाद महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा सचिव पद के चुनाव परिणाम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई और तीन सदस्यीय कमेटी गठित किए जाने की बात कही गई। महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा उपजिलाधिकारी काशीपुर, सीओ काशीपुर और तहसीलदार काशीपुर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुनर्मतगणना की बात कही गयी मतपेटियों के साथ-साथ मत पेटी कक्ष को भी सील कर दिया गया। इससे पूर्व एबीवीपी समर्थित उम्मीदवार अभय अरोड़ा के समर्थकों के द्वारा विभिन्न तरह के आरोप लगाते हुए महाविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा काटा और इंसाफ की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।