December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में अज्ञात चोरों ने दिया लाखों की चोरी की घटना को अंजाम।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (24 दिसम्बर, 2022)

काशीपुर में अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस घटना में संलिप्त चोरों की तलाश में जुट गई है। घटना उस वक़्त घटी जब घर को बंद कर पीड़िता अपने बच्चों के साथ अपनी मां के घर गई हुई थी। बेटी के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने लाखों के आभूषणों समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जरूरी जानकारी जुटाई है।

काशीपुर के मौहल्ला अल्लीखां निकट आशियाना बिल्डिंग निवासी शमा परवीन पत्नी स्व. मोहम्मद इरफान अपने बच्चों के साथ बीते दिवस दिन में ही मोती मस्जिद के पास निवासी अपनी मां के घर गई थी। आज सुबह उसका पुत्र घर पर कपड़े बदलने आया तो उसने देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। शमा परवीन के पुत्र ने इसकी सूचना तुरंत अपनी मां को दी। शमा परवीन ने सूचना पर जब घर आकर देखा कि घर की अलमारी टूटी पड़ी हैं तथा अलमारी में रखा एक सोने का हार, एक चेन, चार कुल, दो हाथ के कडे, चार अंगूठी, दो जोडी झुमकी, नथनी, नाक का फूल, कान की बाली, पांच चांदी पायल, हाथों के फूल, तीन जोड़ी बिछुए समेत करीब 10 हजार की नकड़ी गायब थी। अंदाज लगाया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते में घर में घुसे थे तथा पड़ोसी जावेद पुत्र रईस का मोबाइल भी चोरी कर ले गये। पुलिस ने मौका मुआयना कर जरूरी जानकारी जुटाई है। वहीं पीड़िता शमा परवीन ने बताया कि चोर उसके घर से 6 लाख के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।