ख़बर प्रवाह (24 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर में खनन माफियाओ के जानलेवा हमले में काशीपुर उप जिला अधिकारी बाल बाल बच गए। घटना उस वक़्त घटी जब वह अपनी टीम के साथ जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन वाहनों की जांच कर रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में संलिप्त लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है।
काशीपुर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के वाहन चालक दीपक कुमार पुत्र प्रेम सिंह ने तहरीर देते हुए कहा कि वह उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से उपजिलाधिकारी काशीपुर के यहां बतौर चालक कार्य कर रहा है। इस दौरान एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त के आदेश पर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जैतपुर कुण्डेश्वरी रोड पर स्कूल के पास खनन की चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें लगा कि अवैध खनन के फिल्डर हमारी गाड़ी का पीछा कर रहे हैं तभी हमे कुछ खनन के वाहन आते हुए दिखाई दिए तो काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह गाड़ी से उतरने लगे तभी उतरते समय क्रेटा गाड़ी जो पूर्व से वहा रुकी हुई थी। इस दौरान क्रेटा वाहन के चालक ने जानबूझकर उपजिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह को टक्कर मारने की नियत से टक्कर मार दी। इस दौरान उपजिलाधिकारी काशीपुर बाल-बाल बच गए और क्रेटा गाड़ी का चालक वहां से क्रेटा गाड़ी UK18 P 9899 लेकर भाग गया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।