December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन काशीपुर ईकाई ने वार्षिक बैठक के दौरान 75 वर्ष पूर्ण कर चुके सदस्यों और पदाधिकारियों को सम्मानित।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (24 दिसम्बर, 2022)

काशीपुर रामनगर रोड स्थित एक होटल में भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन काशीपुर ईकाई के तत्वधान में वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि मेहरोत्रा व संचालन विनोद कुमार जोशी द्वारा किया गई। इस दौरान अध्यक्ष पीएस कालरा ने बताया कि विगत 2017 वर्षों से भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन काशीपुर ईकाई जनहित सामाजिक हितों के लिए तत्पर रही है और प्रत्येक माह बैठक का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी सदस्यों द्वारा आपसी तालमेल के साथ सामाजिक कार्य में अहम भूमिका सभी सदस्य व पदाधिकारी निभाते हैं। आज वार्षिक बैठक में भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन काशीपुर ईकाई द्वारा 75 वर्ष अथवा उससे ज्यादा उम्र पार कर चुके सदस्यों का सम्मान किया गया। जिसमें प्रहलाद सिंह काला, सुशील कुमार गुड़िया, जीएस कांडपाल, अविनाश अग्रवाल को सम्मानित किया गया। उक्त सभी को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण एवं शॉल उड़ाकर व सम्मान चित्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में तमाम पदाधिकारियों ने दुख सुख की वार्ता की। इस दौरान कार्यक्रम में कविताएं गाकर माहौल को हंसमुख बना दिया। कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों में संरक्षक सुशील कुमार गुड़िया अध्यक्ष पी एस कालरा, कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सचिव रवि मेहरोत्रा ,वीसी सती, मदन सिंह जीना, जीएस अधिकारी, दिनेश, रघुवीर सिंह, तारा चंद्र, विनोद जोशी, वाईपी सिंह, दिनेश, रघुवीर सिंह, तारा चंद्र, सत्य प्रकाश शर्मा, हरिदत्त शर्मा, सुरेश तिवारी, छोटेलाल, गुलाब सिंह, इशरत मियां, वीवी सिंह, अवनीश अग्रवाल, विनोद कुमार रूहेला, आनंद सक्सैना, ओपी मिश्रा, केपी मिश्रा, विष्णु भगवान शर्मा, जीएस कांडपाल, अनिल शर्मा, सूरज सिंह, कमल पंत, सोहन सिंह शाह, देवेंद्र सिंह नागाकोटी आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के सदस्य श्याम लाल एवं आनंद सक्सेना की धर्मपत्नी की आकस्मिक मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।