खबर प्रवाह (23 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर में आज बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रभारी और महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रम विभाग और समाज कल्याण विभाग में धांधली का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर जांच की मांग की।
काशीपुर में आज बहुजन समाज पार्टी द्वारा लोकसभा प्रभारी सतपाल सिंह बल और पार्टी की तरफ से पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं महानगर अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल के संयुक्त नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि कुछ दलाल समाज कल्याण विभाग एवं श्रम कल्याण विभाग से बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा कर सरकार को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाने काम कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा कन्या विवाह हेतु जो अनुदान दिया जाता है उनमें जिन लोगों का विवाह 55 वर्ष पहले हुआ और जिनके बच्चों के बड़े हो गए उनका विवाह कुछ माह पूर्व दिखाया जाता है। साथ ही फर्जी विवाह का कार्ड बनवाकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय काशीपुर से विवाह पंजीकृत सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते हैं और उसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा एवं श्रम कल्याण विभाग में फाइल लगाते हैं और जो विभाग की तरफ से अनुदान प्राप्त होता है। उसे आधा दलाल ले लेता है और आधा कार्ड धारक को दिया जाता है। इस प्रकार यह बहुत बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा जोर-जोर से चल रहा है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर उपजिलाधिकारी से अपील करती है कि इस पर ध्यान दें और जिन जरूरतमंद लोगों तक अनुदान नहीं पहुंच पाता है और बाहर के लोग आकर इस तरीके की धांधली करते हैं, इसे तत्काल रोका जाए और इसकी जांच कराई जाए। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा चेतावनी दी गई कि कई साल हो चुके हैं लड़कियों को अनुदान नहीं मिला। यह समाज कल्याण विभाग ध्यान दे अन्यथा बहुजन समाज पार्टी के द्वारा समाज कल्याण विभाग के सामने धरने पर बैठेंगे। क्योंकि बसपा ने आज तक लोगों की समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ी है और लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर पार्टी के लोकसभा प्रभारी सतपाल सिंह बल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, जिला प्रभारी खूब सिंह, मेयर प्रत्याशी महानगर अध्यक्ष डॉ एमए राहुल, गौरव कश्यप, कमर अब्बास, डॉक्टर इंदरसिंह सागर, साहेब सकलानी, राजीव, मोहित, रोहित समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।