December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन कथा वाचक कृष्ण दास सारंग नागर ने कहा सभी जीवों का कल्याण करती है श्रीमद्भागवत कथा।

Spread the love

खबर प्रवाह (23 दिसंबर, 2022)

काशीपुर में बीते रोज से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन आज कथावाचक श्री कृष्णदास सारंग नागर ने आज द्वितीय दिवस में श्री मद भागवत कथा वाचन में भगवान शंकर और माता पार्वती का व्याख्यान करते हुए कहा कि भोले बाबा ने भी अमरनाथ जी में श्री पार्वती मैया को अमर कथा सुनाई थी, अमर कथा को ही श्री मद भागवत कथा कहा जाता है। कथा के दौरान कथावाचक श्री कृष्णदास सारंग नागर ने कहा कि विश्व में सर्वप्रथम श्री मद भागवत कथा श्री शुकदेव जी ने शुक्रताल तीर्थ में जोकि वर्तमान में मुज्जफरनगर नगर उत्तर प्रदेश में है यहां राजा श्री परिक्षित जी को अक्षय वट के नीचे कथा सुनाई थी और भगवत प्राप्ति करायी थी। यह श्रीमद्भागवत कथा सभी मानव जीवो का कल्याण करती है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन श्री कृष्ण दास सारंग नागर के द्वारा रोजाना दोपहर को 2:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक जसपुर खुर्द स्थित श्री वासियों वाला मंदिर रोड आईडिया टावर के पास किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह से पूर्व कथा सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर मनोज कुमार शर्मा, प्रभा शर्मा, अमोल शर्मा, रश्मि शर्मा, गौरव शर्मा, भावना शर्मा, अनिका शर्मा, हृदयांशी शर्मा, ताराचंद हलवाई, ज्ञान देवी, कमल शर्मा, भारती शर्मा, मंगतराम शर्मा, बसंती देवी शर्मा, जीवन्ति देवी बिस्टानिया, राधा देवी, लीला नेगी, भागीरथी देवी, ज्योति देवी, पुष्पा जोशी, कविता वर्मा देवी, सोमपाल, बबीता पाल, बीना कश्यप, सीता रानी भल्लभ, लीला देवी, नीलम रानी, भारत, शोभा शर्मा आदि शामिल रहे।