ख़बर प्रवाह (21 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर में 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव का आगाज आज नामांकन दाखिल करने के साथ हो गया। आज हुए नामांकन में कुल 6 पदों पर 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।
आपको बताते चलें कि काशीपुर में राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 24 दिसम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए आज हुए नामांकन प्रक्रिया के तहत छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर 3, उपाध्यक्ष (छात्र) पद पर 3, सचिव पद पर सर्वाधिक 7, कोषाध्यक्ष पद पर 2 और संयुक्त सचिव पद पर 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एकमात्र कुमारी हरजिंदर के रूप में नामांकन पत्र दाख़िल किया गया। राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि कल 22 दिसम्बर को 12:00 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। एक बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उसके बाद दोपहर बाद 3:30 बजे वैध और अवैध प्रपत्र की घोषणा की जाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।