December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जसपुर पुलिस ने दस हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (17 दिसम्बर, 2022)

जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली पुलिस ने 10 हजार के इनामी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायलय में पेश किया है। आरोपी जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने आज संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मोहल्ला शिवनगर निवासी मधु पुत्री स्व. पृथ्वी सिंह ने जसपुर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 24 सितंबर को वह अपनी बड़ी बहन पूनम सागर के साथ अपने दो बच्चों को सुल्तानपुर पट्टी से शेरेटन एकेडमी जसपुर ब्लॉक रोड में पेपर दिलवाने के लिए स्कूल आये थे। पेपर खत्म होने के बाद दो बहने बच्चों को लेकर बाइक से ब्लॉक रोड पर पहुंचे कि उसकी बाइक को हरगोविन्द पुत्र तेज बहादुर निवासी मो. गांगुवाला थाना जसपुर ने बाइक से टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गए। इसके बाद हरगोविन्द ने डंडा मारकर उसकी बहन को घायल कर दिया। उसका सिर फट गया। इसके बाद आरोपित ने जान से मारने की नियत से चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी हरगोविन्द के खिलाफ धारा 307, 504, 506 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। संभावित स्थानों पर दबिश दिये जाने के बावजूद आरोपी हरगोविन्द पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। इसके बाद कोर्ट से आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सर्बिलांस के माध्यम से जसपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी हरगोविन्द को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में सूत मिल चौकी प्रभारी एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिंह, एसआइ हरीश आर्य, राजकुमार व भूपेन्द्र आर्य शामिल रहे।