December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

प्रदेश भर में होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में किसी की कोई धांधली न होने और परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने एसटीएफ को दिए यह निर्देश।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (17 दिसम्बर, 2022)

कल पूरे प्रदेश भर में होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए गड़बड़ी करने वालों पर निगरानी रखने हेतु एवं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा एसटीएफ को दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को बिना गड़बड़ी के सकुशल संपन्न कराने के लिए एसटीएफ द्वारा अब तक प्रकाश में आए नकल गिरोह के प्रत्येक सदस्य के साथ साथ सभी संदिग्धों की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। इसके अलावा उन सभी ऐसे व्यक्तियों से मेलजोल रखने वाले, मिलने वाले व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है, जो पूर्व में किसी न किसी तरीके से भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने में संलिप्त थे अथवा संदिग्ध थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा ये भी बताया गया कि भर्ती परीक्षा में किसी तरह से कोई धांधली न होने के लिए पूरा वर्क प्लान तैयार किया गया है । एसटीएफ की सभी टीमों को खुफिया तौर पर सूचनाएं एकत्रित करने व प्राप्त सूचनाओं पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है । यदि किसी भी व्यक्ति इस भर्ती परीक्षा में नकल करने और कराने का प्रयास किया जाता है तो एसटीएफ उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करेगी।