ख़बर प्रवाह (16 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर में आज फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान की आगामी 23 दिसम्बर को देशभर में रिलीज होने वाली फ़िल्म पठान को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने बॉयकॉट का आह्वान करते हुए शाहरुख खान का पुतला दहन किया। इस दौरान फ़िल्म के पोस्टर पर दर्शाए गए फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण आदि के चेहरों पर कालिख पोतकर विरोध प्रकट किया।
काशीपुर में आज महाराणा प्रताप चौक पर हिंदू राष्ट्र शक्ति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान आगामी 23 दिसंबर को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की रिलीज होने वाली फिल्म पठान का विरोध किया गया तथा देश भर के हिंदुओं से इस फिल्म के बॉयकॉट करने की अपील की। इस दौरान मौके पर मौजूद हिंदूवादी संगठनों के दर्जनों की संख्या में लोगों ने शाहरुख खान के पुतले पर जूते मारते हुए उसका पुतला दहन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि फिल्म में दीपिका पादुकोण को भगवा रंग के कपड़े पहनाकर उसे बेशर्म रंग कहकर सनातन धर्म का अपमान किया गया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वक्ताओं ने फिल्म को वैन करने की मांग करते हुए काशीपुर में स्थित सनसिटी सिनेमा हॉल एसआरएस सिनेमा के संचालकों से इस फिल्म को अपने सिनेमाघरों में प्रदर्शन न करने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस फिल्म का प्रदर्शन इन दोनों सिनेमाघरों में किया गया तो हिंदूवादी संगठनों के द्वारा फिल्म से संबंधित पोस्टर को फाड़ दिया जाएगा तथा सिनेमा घरों में तोड़फोड़ कर दी जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी सिनेमाघरों के संचालकों की होगी। इस मौके पर हिन्दू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया, प्रदेश महासचिव योगेश विश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष केवल कृष्ण छाबड़ा, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जिला प्रभारी सचिन अग्रवाल, जिला सह-प्रभारी मनमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, उपाध्यक्ष बंटी अग्रवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य सौरभ अरोड़ा, विहिप के जिलाध्यक्ष राजीव परनामी, जिला कोषाध्यक्ष हितेश प्रजापति, सपन, लवी तोमर, हरी शंकर, शिवम शर्मा, बंटी अग्रवाल एवं समस्त हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।