खबर प्रवाह (14 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर में आज जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा जनता चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कप्तान के समक्ष क्षेत्र की दर्जन भर के करीब समस्याए आईं जिनके निस्तारण के लिए कप्तान ने मौजूद अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।
दरअसल काशीपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा आज शाम काशीपुर कोतवाली के प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में जनता चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने ग्रामीण लोगों की समस्याएं सुनी। एसएसपी मंजुनाथ टीसी के सामने कुल 12 शिकायतें आईं। जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इनमें अधिकतर मामले घरेलू हिंसा व आपसी रंजिश को लेकर विवाद के थे। एसएसपी के पास आयीं अन्य शिकायतों को कप्तान ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर काशीपुर एसपी अभय सिंह, क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेंद्र मेहरा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग इंचार्ज प्रतिमा भट्ट, कोतवाल मनोज रतूड़ी, प्रतापपुर चौकी प्रभारी कपिल कंबोज व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।