खबर प्रवाह (14 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि बीते 8 दिसंबर को कचनालगाजी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को पैगा गांव निवासी रणजीत सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह ने बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिस पर पुलिस ने 363 धारा के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। चौकी प्रभारी प्रतापपुर कपिल कम्बोज के नेतृत्व में नाबलिग की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने हरियाणा, पटियाला, दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान अभियुक्त रणजीत सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह निवासी ग्राम पैगा तथा अपह्रत नाबलिग को काशीपुर रोड़वेज स्टेशन के पास से गिरफ्तार व बरामद किया गया। नाबालिग को बाहर लेकर भागने की फिराक में था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 366, 376 व 5/6 पॉक्सो की वृद्धि करते हुए कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआइ कपिल कम्बोज, एसआइ सुप्रिया नेगी, रिचा तिवारी, सुरेंद्र सिंह व हेमचन्द्र शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।