December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की नकदी के साथ किया सटोरिए को गिरफ्तार, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (07 दिसंबर 2022)

काशीपुर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए की नकदी के साथ सटोरिये को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सटोरिया को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। मामले का खुलासा एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने कोतवाली किया।

आपको बताते चलें कि पिछले काफी समय से जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टिसि के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा तथा अवैध शराब के संदर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूडी व प्रभारी चौकी बांसफौड़ान अशोक कांडपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा द्वारा सटटे के विरूद्ध चलाये गये अभियान में मोहम्मद उमर उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी वार्ड नम्बर 22 मौ० महेशपुरा थाना काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मोहम्मद उमर नामक अभियुक्त के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये नकद तथा पैन और सटटे की पर्ची बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में 5 जुए के मकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त मोहम्मद उमर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक अशोक काण्डपाल प्रभारी चौकी बासफौड़ान, कॉन्स्टेबल तारा चन्द्र, दीवान सिंह तथा देवेन्द्र पाण्डेय शामिल रहे।