December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत किन 5 उपनिरीक्षकों को पुलिस कप्तान ने किया लाइन हाजिर।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (05 दिसम्बर, 2022)

डीआईजी डीआईजी कुमाऊं रेंज के काशीपुर सर्किल में लिए गए ओआर में अनुपस्थित रहने पर ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी ने महिला उपनिरीक्षक सहित चार उपनिरीक्षकों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया जबकि एक दरोगा को चौकी में एक साल से तैनाती के दौरान एक भी निरोधात्मक कार्यवाही न करने पर लाइन हाजिर किया है।

आपको बताते चलें कि आज डीआईजी कुमाऊं रेंज नीलेश आनंद भरणे रोटरी क्लब के द्वारा छात्राओं को ई-टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे। इस दौरान उन्होंने काशीपुर सर्किल का ओआर लिया था। इस दौरान नवीन बुधानी, सुप्रिया नेगी, संतोष देवरानी व सुभाष जोशी नामक चार उपनिरीक्षक अनुपस्थित मिले। इसे एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने ड्यूटी के प्रति लापहवाही मानते हुए एसआई नवीन बुधानी, सुप्रिया नेगी, संतोष देवरानी व सुभाष जोशी को लाईन हाजिर कर दिया। इसके अलावा एक साल से काशीपुर के कुंडेश्वरी चौकी में तैनाती के दौरान एक भी निरोधात्मक कार्यवाही न करने और विवेवचनाओं को बेवजह लंबित रखने पर उपनिरीक्षक प्रदीप पंत को भी एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने लाईन हाजिर किया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने साफ कहा है कि जो भी निरोधात्मक कार्यवाही नही करेगा उसे फील्ड ड्यूटी नही दी जाएगी। साथ ही सख्त चेतावनी दी है की अनुशासन हीनता किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि अभी चन्द रोज पूर्व ही कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी को उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्य के लिए पुलिस मैन ऑफ द मंथ का पुरस्कार कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टिसि के द्वारा दिया गया था।