खबर प्रवाह (04 दिसम्बर 2022)
काशीपुर में सड़क दुर्घटना में कांग्रेसी नेता के गंभीर रूप से घायल पुत्र की इलाज के दौरान कुछ देर पूर्व मृत्यु हो गयी। युवा कांग्रेसी नेता के पुत्र की असामयिक मौत पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। इससे पहले परिजनों ने ग्राम सरवर खेड़ा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परंतु परिजन घायल को मुरादाबाद ले गए जहां पर उन्होंने घायल को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था।
आपको बता दें कि काशीपुर के कांग्रेसी नेता राशिद फारूकी का 20 वर्षीय पुत्र अमान अपनी मोटरसाइकिल से समय करीब 8:15 भारतीय रेस्टोरेंट से अपने घर मोहल्ला महेशपुरा के लिए रवाना हुआ था जैसे ही वह भारतीय रेस्टोरेंट से मेन रोड पर पहुंचा तभी धर्म कांटे के पास अचानक उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर भारतीय रेस्टोरेंट से पहुंचे परिजनों ने सरवन खेड़ा में स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परंतु परिजन उसे मुरादाबाद ले गए जहां पर उन्होंने घायल अमान को मुरादाबाद से दिल्ली रोड पर स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां पर उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। अमान की मौत की जानकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल गुड़िया ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।