ख़बर प्रवाह (03 दिसम्बर, 2022)
खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से है जहाँ नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए एक महिला समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली पीड़ित महिला ने बीती 24 नवंबर को थाने में तहरीर के माध्यम से बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कोतवाली जसपुर के एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि 24 नवंबर को एक महिला ने तहरीर दी थी जिसमे उसने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है। जिसमे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी और बीती 1 दिसम्बर को लड़की बरामद कर ली गई। जिसमे लड़की ने बताया की उसे एक नासिर नाम का लड़का बहला फुसला कर ले गया था और उसे जसपुर निवासी एक महिला के घर रखा गया था। वहां पर नासिर के अलावा अरमान और अकबर समेत तीन लोगों द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया। पुलिस ने मामले में संलिप्त महिला समेत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आईपीसी धारा 363, 366, 376D ओर पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।