खबर प्रवाह (03 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर में बीते 3 वर्षों से छात्र संघ चुनाव ना कराए जाने का आरोप लगाते हुए इस वर्ष डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर तथा अन्य मांगों को लेकर छात्र महाविद्यालय की छत पर आत्मदाह करने की मंशा से पेट्रोल की बोतल लेकर महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए। सूचना मिलने पर पहुंचे आईडी थाना पुलिस ने बमुश्किल छात्रों को समझा-बुझाकर नीचे उतारा इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को सौंपा।
आपको बताते चलें कि काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरोना काल के बाद से महाविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं। काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर राधेहरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र प्रदर्शन करने के साथ ही कई बार महाविद्यालय को ज्ञापन भी दे चुके हैं। आज अचानक अध्यक्ष पद के दावेदार, फैजुल रहमान, सचिव पद के दावेदार संजीव तिवारी, नूर मोहम्मद, शहजाद अंसारी, फैजान मलिक, आलोक पांडे आदि छात्र हाथ में पेट्रोल से भरी बोतले लेकर संघ चुनाव की मांग करते हुए महाविद्यालय की ऑडिटोरियम की तीसरी मंजिल पर चढ़ गये तथा छात्र संघ चुनाव न होने पर आत्मदाह की धमकी देने लगे। इसकी सूचना जैसे ही महाविद्यालय प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र छात्र-संघ चुनाव की मांग पर अड़े रहे। बाद में महाविद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया। जिस पर सभी छात्र बिल्डिंग से नीचे उतर गये। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को चेतावनी दी कि यदि उनकी कोई मांग है तो वह शांति से अपना पक्ष रखें। यदि भविष्य इस तरह की कोई भी घटना छात्रों द्वारा की गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। छात्रों के नीचे उतरने पर जहां पुलिस प्रशासन समेत महाविद्यालय प्रशासन ने चेन की सांस ली वहीं इस दौरान महाविद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय में अनियमितताओ और जल्द चुनाव करवाये जाने से सबंधित ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।