December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उधमसिंहनगर से एस. टी. एफ. ने की 25000 रुपये के ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी।

Spread the love

खबर प्रवाह (02 दिसंबर 2022)

एसटीएफ उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं बड़े अपराधियों की निगरानी रखने एवं उनके सक्रिय सदस्यों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश के मद्देनजर सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के द्वारा गठित एसटीएफ कुमायूँ युनिट द्वारा ऊधमसिंह नगर पुलिस के सहयोग से सितारगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत छापा मारकर एक शातिर ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है। गिरफ्तार इनामी अपराधी असीम खान थाना दिनेशपुर से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था जिस पर 25000 रु. का ईनाम घोषित था। असीम खाँ के द्वारा अपने चार साथियों के साथ मिलकर कई जिलो में चोरी की वारदातें की गयी थी उसके तथा उसके चारों साथियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा 25000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ कुमाऊं की टीम लगातार पतारसी सुरागरसी कर रही थी। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही। जैसे ही कुमाऊं एसटीएफ टीम को मौ0 असीम रजा के सितारगंज के बस स्टेशन में होने सूचना मिली, तो उनके द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की पुलिस को अपने साथ लेकर ज्वाइनट ऑपरेशन कर इस शातिर बदमाश की गिरफ्तारी की गई। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा लगातार ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ की जा रही है। कल टीम को कुमायूँ में एक शातिर ईनामी के सितारगंज में छिपे होने की सूचना मिली जिस पर टीम ने कार्यवाही कर उसकी गिरफ्तारी की है। पिछले 30 दिनों में एसटीएफ अब तक 05 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें से कुछ की गिरफ्तारी तो राज्य के बाहर से भी हुयी है। ईनामी अपराधियो की धरपकड़/गिरफ्तारी का काम लगातार चलता रहेगा। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना दिनेशपुर में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। इनामी बदमाश आसिम खां को गिरफ्तार करने वाली टीम में कुमाऊँ एसटीएफ टीम के निरीक्षक एम. पी. सिंह, एसआई केजी मठपाल, हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत, आरक्षी जगपाल सिंह, किशोर कुमार, महेन्द्र गिरि, गुरवन्त सिंह और सुरेंद्र सिंह कनवाल शामिल हैं।