खबर प्रवाह (02 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर में आज अचानक एक महिला के द्वारा रतन सिनेमा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बराबर में लगे एटीएम में पत्थर मारकर शीशा तोड़ने की घटना सामने आई है। जिसके बाद बैंक के द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त महिला को हिरासत में ले लिया और उसे कोतवाली ले आई।
दरअसल काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में गौसिया मस्जिद के पास रहने वाली शबनम उर्फ शबाना पत्नी साबिर का बैंक ऑफ बड़ौदा की रतन सिनेमा रोड स्थित शाखा में बचत खाता है। वर्तमान में उसके खाते का बैलेंस शून्य है। शाखा मैनेजर श्रवण लाल जाट ने बताया कि आज दोपहर में 11 बजे से 12 बजे के बीच में शबनम नाम की यह महिला हाथ में डंडा लेकर ब्रांच में दाखिल हुई किसी भी बैंक के सुरक्षा गार्ड ने शबनम से वह डंडा छीन लिया जिसके बाद उसने बैंक स्टाफ के साथ अभद्रता भी की। जिसके बाद वह गुस्से से आगबबूला होते हुए 12 बजे के आसपास बैंक की शाखा से बाहर गई तथा बाहर से एक ईट उठाकर बराबर में लगे एटीएम के शीशे पर दे मारी जिससे एटीएम का शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया और साथ ही आसपास के दुकानदारों समेत अन्य लोगों को भी परेशान किया। इसकी सूचना उनके द्वारा तुरंत ही काशीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई। उन्होंने कहा कि उक्त महिला का कहना था कि उसके खाते में पैसा है उसको उसका पैसा वापस कर दिया जाए जबकि उसके खाते में बैलेंस शून्य है। वही बैंक प्रबंधन पूरे मामले में तहरीर देने की तैयारी कर रहा है। पूरे मामले का काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूडी ने बताया कि बैंक शाखा के मैनेजर के द्वारा फोन पर दी गई सूचना के आधार पर तुरंत मौके पर पुलिस को भेजा गया और महिला को किसी तरह समझा-बुझाकर कोतवाली लाया गया। उन्होंने बताया कि महिला के हाव भाव से लग रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। महिला के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कोतवाली बुलाया गया है। महिला के परिजनों के कोतवाली आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।