December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पं. गोविंद बल्लभ पंत इण्टर कॉलेज काशीपुर की छात्रा ने लहराया परचम।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (01 दिसम्बर, 2022)

हल्द्वानी में 28, 29 व 30 नवम्बर 2022 को आर्यमान विक्रम बिडला इंस्टीटयूट ऑफ लर्निंग, हल्द्वानी में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काशीपुर के पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज की छात्रा मोनिका ने अन्डर 17 बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक समेत सत कॉलेज स्टॉफ ने छात्रा को शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रबन्धन समिति की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया, प्रबन्धक डा० एस० के० शर्मा, श्रीमती दीपिका गुड़िया, और डा० नीरज आत्रेय जी ने भी छात्रा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यपक प्रमोद कुमार, अमित नारंग, श्रीमती प्रिया, श्रीमती ममता कोहली, श्रीमती प्रगति शर्मा, जगदीश चन्द्र पाण्डेय, गुलाब चन्द्र, श्रीमती श्वेता रानी, अखिलेश कुमार, नितिन चौहान, श्रीमती बिन्दिया, श्रीमती शैली कौशिक, श्रीमती शिल्पी चतुर्वेदी, श्रीमती रूपाली शर्मा, विपिन कुमार, श्रीमती राखी भारद्वाज, श्रीमती प्रतिमा शर्मा श्रीमती बिन्दु चौहान, दीक्षा शर्मा, श्रीमती हिमानी विष्ट आदि ने छात्रा को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।