December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में श्री शानदार इंडस्ट्रीज में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आप पर पाया काबू।

Spread the love

खबर प्रवाह (23 नवंबर, 2022)

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में बीती मध्य रात्रि में एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जसपुर के दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और आग बुझाने में जुट गया। आग इतनी भीषण थी कि आग की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका हायर सेंटर बरेली में इलाज चल रहा है। घटना का कारण एलपीजी प्लांट से गैस रिसाव बताया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि जसपुर में नादेही रोड पर सिडकुल में श्री शानदार फाइबर इंडस्ट्रीज स्थित है। घटना रात्रि में लगभग 1 से 2 बजे के बीच की है जब फैक्ट्री में एलपीजी सिलेंडर से गैस लीकेज से आग लग गई जिस समय आग लगी उस समय फेक्ट्री में लगभग दो दर्जन से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। आग की चपेट में आने से अभयराजपुर निवासी 29 वर्षीय अर्जुन त्यागी की मौके पर मौत हो गई जबकि जसपुर के पास ग्राम मंडुआखेडा निवासी संजय कुमार और यूपी के सीमावर्ती ग्राम अभयराजपुर के रहने वाले राहुल कुंअर नामक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए काशीपुर भेजा गया। जहां से दोनों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया इसके बाद उक्त दोनों की हालत गंभीर देखते हुए होने बरेली के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। देर रात्रि लगी आग बुझाने में दमकल विभाग के जसपुर, काशीपुर और बाजपुर की 6 गाड़ियां और 3 गाड़िया निजी फैक्ट्री से बुलवा ली गयीं हैं। फैक्ट्री में आग लगने से लाखो रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। शुरुआत में फैक्ट्री कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। बाकी 22 कर्मचारियो को रेस्कयू कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया है और लगातार फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा 8 से 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

वही जसपुर के दमकल अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि बीती मध्य रात्रि लगभग 1:40 पर नांदेही शुगर मिल के आगे श्री शानदार इंडस्ट्रीज में आग लगने की सूचना मिली थी सूचना पर जसपुर की दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां पर भीषण आग को देखते हुए काशीपुर बाजपुर और रुद्रपुर से आनन-फानन में 6 अग्निशमन बाहन मंगाई गई वही सहायतार्थ 3 निजी प्राइवेट इंडस्ट्रीज से गाड़ी मंगाई गई कुल मिलाकर 9 अग्निशमन वाहन से 8,9 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया इस भीषण आग में एक मजदूर की मौत हो गई और 2 मजदूर आग से झुलस गए झुलसे गए दो युवकों को जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से हायर सेंटर रेफर कर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवा दिया गया झुलसे गए दोनों युवकों की नाजुक हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली अस्पताल पहुंचा दिया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है आग लगने का कारण एलपीजी सिलेंडर के गैस रिसाव के कारण हुई है