December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

खबर प्रवाह (21 नवम्बर, 2022)

काशीपुर पुलिस ने पिछले दिनों क्षेत्र में हुई मोबाइल झपटमारी की घटना समेत दो मामलों का खुलासा करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सभी अभियुक्तों को न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया।

आपको बताते चलें कि बीते दिनों काशीपुर में दो दिन लगातार बैंककर्मी युवती प्रियंका जायसवाल और अगले दिन गिरीताल स्थित निवासी सिदार्थ वर्मा पुत्र जुगल वर्मा निवासी गिरीताल काशीपुर का गिरीताल का शाम के वक्त अज्ञात झपटमार ने फोन छीन लिया था। जिस सम्बन्ध में दोनों ही मामलों में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने युवक से छीने गए मोबाइल मामले का बीती 13 नवम्बर को खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था। आज बैंक कर्मी युवती प्रियंका जायसवाल नामक युवती से झपटमारी कर छीने गए मोबाइल मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम भास्कर बिष्ट उर्फ भानु पुत्र मंगल सिंह बिष्ट निवासी आरके पुरम सेकंड मानपुर रोड थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर एवं रजत जोशी पुत्र तारा जोशी निवासी आनंद विहार कॉलोनी गिरीताल थाना काशीपुर बताया। पुलिस ने दोनों के पास से बीती 11 नवम्बर को थाना कुंडा क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल ओप्पो बरामद किया तो वहीं अभियुक्तों ने पूछताछ में बीती 5 नवंबर को गिरीताल में इवनिंग वॉक कर रही बैंककर्मी युवती से भी उसका आई फोन छीनने की घटना को स्वीकार किया। इन दौरान प्रियंका को एसओजी कार्यालय बुलाकर दोनों अभियुक्तगणों की पहचान कराई तो प्रियंका के द्वारा दोनों अभियुक्तगणों एवं मोटरसाईकिल को पहचानने पर उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा बताया कि वह नशे के आदी हैं और अपने नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए वह राहगीरों से मोबाइल झपट्टा मारी कर उन्हें औने पौने दामों में बेच देते थे। अभियुक्तगणों के कब्जे से पुलिस ने युवती के मोबाइल आईफोन 13 प्रो मैक्स किसी अज्ञात को बेचकर उसके बचे हुए पैसे 47 हजार 500 रुपए बरामद किए गए। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, एसओजी इंचार्ज ललित बिष्ट, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, कॉन्स्टेबल गिरीश मठपाल, विनय, दीपक, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को आवास विकास के मुख्य गेट से पकड़ लिया। इस दौरान पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम विनीत पुत्र होरी लाल निवासी मोहम्मदपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त से हासिल जानकारी में पता चला कि वह एक शातिर किस्म का बाइक चोर है जो पूर्व में भी रुद्रपुर सितारगंज खटीमा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत वह बरेली जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी में जेल गया है। पुलिस ने अभियुक्त विनीत के विरुद्ध 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया। विनीत को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज जोशी, नवीन बुधनी कंचन पडलिया, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, मनोहर तथा सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।