काशीपुर के चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने 47वी० कुमाऊँ विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता- 2022 में प्रतिभाग कर विभिन्न वर्गों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओ में पदक हासिल किए। एस०बी०एस० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रूद्रपुर में दिनांक 18 व 19 नवम्बर को आयोजित इस प्रतियोगिता में चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के बीए द्वितीय वर्ष की योगिता चौहान ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, 200 मीटर दौड़ में रजत पदक, बीए द्वितीय वर्ष की अलबीरा अंसारी ने 100 मी० बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक, बीए प्रथम सेमेस्टर की छवि शर्मा ने हेमर थ्रो में कांस्य पदक तथा बीए द्वितीय वर्ष की योगिता चौहान, बीए तृतीय वर्ष की अलबीरा अंसारी, बीकॉम तृतीय वर्ष की ज्योति राय तथा बीकॉम तृतीय वर्ष की सुमन प्रजापति ने 4 x 100 मी० रिले रेस में कांस्य पदक हासिल किया। सभी पदक विजेता छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ० कीर्ति पन्त, डाॅ० दीपिका गुड़िया आत्रेय, गो० बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया, महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी डाॅ० रमा अरोरा एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।