December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में हिंदुस्तान ट्रेड फेयर का हुआ शुभारंभ, लोग कर रहे जमकर खरीददारी तो बच्चे उठा रहे मनोरंजन के साधनों का लुत्फ।

Spread the love

काशीपुर में बीते रोज सप्ताह भर तक चलने वाले हिंदुस्तान ट्रेड फेयर का शुभारंभ हो गया। बीती शाम वालिया ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बरेली के सुरेंद्रजीत सिंह के सहयोग से उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शुरू हुए ‘हिन्दुस्तान ट्रेड फेयर’ का शुभारंभ काशीपुर नगर निगम की मेयर उषा चौधरी तथा एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। ट्रेड फेयर में लगातार दूसरे दिन जमकर भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेड फेयर में विभिन्न प्रदेशों के परिधानों के साथ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, फर्नीचर, कारपेट, क्राकरी समेत अनेक स्टॉल लगाए गए हैं। ट्रेड फेयर में विभिन्न के स्टाल आकर्षण का केंद्र रहने वाले हैं।

स्टॉलों पर फब रहे तरह-तरह के परिधानों ने महिलाओं को आकर्षित किया। महिलाओं ने कश्मीरी व पश्मीना की शॉल की खरीदारी की। इस दौरान सर्दियों के लिए कंबल की खरीदारी लोगों ने की। इस दौरान मेले का शुभारंभ करने आए दोनों ही मुख्य अतिथियों ने मेला आयोजकों के साथ संयुक्त रूप से मेले के अंदर विभिन्न राज्यों से आए स्टॉल पर भ्रमण किया और चीजों के बारे में जानकारी ली। ट्रेड फेयर में बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र राजस्थानी ऊंट की सवारी रहेगी। वहीं, महिलाओं के लिए बनारसी, कश्मीरी व जयपुरी परिधान आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम में कई ऐसे बाहरी शहरों के स्टॉल लगेंगे जो लोगों को काफी पसंद आएंगे। इसमें महिलाओं के लिए बनारस की साड़ी, कश्मीरी सूट के साथ ही कानपुर की साड़ियां खासतौर पर रखी गई है।

लकड़ी से निर्मित आइटम में कुर्सी, मेज के अलावा महाराजा आचार समेत कई खाद्य वस्तुएं उपलब्ध रहेंगे। ट्रेड फेयर में पहले दिन बच्चों ने रेंजर और टॉवर झूले का जमकर आनंद उठाया। फेयर में बच्चों के मनोरंजन का खास ख्याल रखा गया है जिसमें बच्चों के लिए पहली बार रेंजर और टॉवर झूला लगाया गया जो बच्चों के मनोरंजन का प्रमुख साधन बन गया। ऊंट की सवारी बच्चों को खूब भाई। ट्रेड फेयर में खेल-खिलौने, ड्रैगन झूले, नाव, कोलंबस आकर्षण का केंद्र रहे। खानपान के लिए चाट-पकौड़ी, कुल्हड़ वाली चाय आदि के स्टाल पर भारी भीड़ देखी गई। ट्रेड फेयर में बनारसी सूट, आंध्रा सूट, बंगाली की साड़ी, खादी, कॉटन शॉक्स एवं सभी प्रकार के डिपो, फूट कोर्ट, सहरानपुर का फर्नीचर, भवोई का कारपेट, ज्वेलरी, खुर्जा क्रॉकरी ट्रेड फेयर में आए लोगों को खूब भा रही है।