खबर प्रवाह (14 नवम्बर, 2022)
उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त चिल्ड्रन्स डे के मौके पर नानकमत्ता गुरुद्वारा घूमने आये स्कूली बच्चों से लदी बस अचानक पलट गयी. अचानक पलटी बस में चीखपुकार मच गयी जो कि चीखपुकार सुन कर आसपास के लोग पहुँच गए और बच्चों को बस के अंदर से निकालने लगे. घटना कि सुचना मिलते ही जिले के जिला अधिकारी और अन्य आलाधिकारी घटना स्थल पर जा पहुंचे. हुए इस हादसे में एक स्कूली बच्चे और एक टीचर की मौत हो गयी है.
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के सितारगंज में हुआ एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. बाल दिवस पर बच्चों को घुमाने लेकर गई एक प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. बस में 51 बच्चे सवार थे और सात स्कूल स्टाफ कर्मी भी मौजूद थे. हादसे में गंभीर रूप से स्कूली बच्चे घायल हो गए जहां एक छात्रा और टीचर की हादसे में मौत हो गयी है.बस किच्छा से नानकमत्ता गुरुद्वारा घूमने गए थे.ये हादसा सितारगंज के नयागांव के पास हुआ है. सभी घायलों का इलाज़ सीचसी में चल रहा.मौके पर डीएम सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया की जनपद में एक हादसा हुआ है जिसमे दो लोगो की मौत हो गयी है. बच्चो से भरी बस पलटी है जिसको लेकर बस की जांच की जा रही है.
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।