खबर प्रवाह, काशीपुर (13 नवम्बर, 2022)
काशीपुर में बीते दिनों लगातार दो दिन में हुई दो मोबाइल झपटमार की घटनाओं में से एक का खुलासा आज काशीपुर पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने मामले में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से काशीपुर के साथ साथ रामनगर में झपटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया। काशीपुर कोतवाली में सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने काशीपुर कोतवाली में इसका खुलासा किया।
आपको बताते चलें कि बीते दिनों काशीपुर में दो दिन लगातार बैंककर्मी युवती प्रियंका जायसवाल और अगले दिन गिरीताल स्थित निवासी सिदार्थ वर्मा पुत्र जुगल वर्मा निवासी गिरीताल काशीपुर का गिरीताल का शाम के वक्त अज्ञात झपटमार ने फोन छीन लिया था। जिस सम्बन्ध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पाश कालोनी गिरीताल में हुई दोनों घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक अभय सिंह द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा के पर्यवेक्षण में कटोराताल चौकी प्रभारी एसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुये व कड़ी सुरागरसी पतारसी कर बीती सायं को एसआरएफ फैक्ट्री के पास अभियुक्त गौरव सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी निवासी ग्राम थापलिया गाजा पोस्ट बजूनिया हल्दु चौकी कोटाबाग थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को काशीपुर के गिरीताल क्षेत्र से युवक से व रामनगर क्षेत्र से लूटे मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है। आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। अभियुक्त गौरव के कब्जे से काशीपुर के अलावा रामनगर क्षेत्र से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा रामनगर हल्द्वानी, रुद्रपुर आदि जगह भी मोबाइल झप्पटेमारी की घटनाएं करना बताया गया है जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है । पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एस एस आई प्रदीप मिश्रा एस आई नवीन बुधानी कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।