December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर तथा केलाखेड़ा में अलग-अलग मामलों में स्मैक की तस्करी में तीन गिरफ्तार।

Spread the love

खबर प्रवाह:- ऊधम सिंह नगर (13 नवम्बर, 2022)

काशीपुर तथा बाजपुर में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुल 2 किलो 89 ग्राम स्मैक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

स्मैक तस्करी के पहले मामले के तहत रुद्रपुर में जिले के पुलिस कप्तान मंजुनाथ टिसि ने एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा बाजपुर सीओ भूपेंद्र भंडारी के साथ संयुक्त रूप से मामले का खुलासा किया। केलाखेड़ा पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही के तहत केलाखेड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को 2 किलो 78 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए अभियुक्त ने अपना नाम अमित नागपाल पुत्र केवल कृष्ण वार्ड नंबर 9, पंजाबी कॉलोनी, गदरपुर बताया। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर उत्तराखंड के सभी जनपदों को थाना स्तर पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन करने व तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह और क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र भंडारी के निर्देशन में केलाखेड़ा पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी अमित नागपाल को केलाखेड़ा में कर्बला मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से मोटरसाइकिल के अलावा एक एंड्रॉयड फोन और ₹200 नगद भी पुलिस ने बरामद किए हैं। एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 5000 का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

वहीं स्मैक तस्करी के दूसरे मामले के तहत काशीपुर में पुलिस ने 11.55 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी उधमसिंह नगर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह द्वारा सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमे पुलिस तथा एसओजी टीम को सम्मिलित किया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम शाकिर पुत्र नवी हुसैन निवासी मोहल्ला अल्ली खा थाना काशीपुर तथा अनीश पुत्र रफीक अहमद निवासी मोहल्ला अल्ली खां थाना काशीपुर बताया। सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने पूरे मामले का काशीपुर कोतवाली में आज खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 11.55 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए आंकी गई है पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज जोशी, कंचन पलोडिया, अशोक काण्डपाल, कॉस्टेबल दीपक कठैत, मनोहर लाल, सुरेन्द्र सिंह और विनय कुमार शामिल रहे।