खबर प्रवाह (11 नवम्बर, 2022)
दिल्ली में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। निकाय चुनाव के रण के लिए कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव के संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया है जिसमें काशीपुर के युवा कांग्रेस नेता और युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अब्दुल कादिर को डिजिटल एंड सोशल मीडिया कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अब्दुल कादिर ने वर्ष 2003 में छात्र संघ चुनाव में सचिव पद पर चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं कांग्रेस पार्टी ने उन्हें एनएसयूआई का महानगर अध्यक्ष बनाया तथा वह युवा कांग्रेस के पहले निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष बने। वर्ष 2013 में पहली बार हुए काशीपुर नगर निगम के चुनाव में वह काशीपुर के वार्ड नंबर 8 लक्ष्मीपुर पट्टी से प्रथम पार्षद के रूप में निर्वाचित हुए। अब्दुलकादेर संगठन में सक्रिय होने के साथ ही वर्ष 2018 में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव निर्वाचित हुए। अब अब्दुल कादिर पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार पुनः विश्वास जताते हुए दिल्ली में होने वाले म्युनिसिपल चुनावों में डिजिटल एंड सोशल मीडिया कमेटी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।