खबर प्रवाह (10 नवम्बर, 2022)
काशीपुर पुलिस ने बीते दिनो हुई ताबड़तोड़ हुई चोरियों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए आभूषणों तथा लाखों रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।
काशीपुर के पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने आज कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि काशीपुर में प्रकाश रेजिडेंसी स्टेडियम रोड के रहने वाले जीआरपी प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह बिष्ट, रेलवे कालोनी माल गोदाम निवासी यशवंत राणा तथा आवास विकास निवासी सुभान पुत्र जितेंद्र सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, नगदी, सिक्के, मोबाइल आदि चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। चोरियों के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टिसि के आदेश पर एसपी अभय सिंह व सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, कटोराताल चौकी प्रभारी एसआई नवीन बुधानी, टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने ढेला पुल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उनके बैग से एक मोबाइल, सफेद धातु के छह सिक्के, एक जोड़ी कान के झुमके, अंगुठी, चेन, गले का हार, कान के कुंडल, एक जोड़ी पायल, एक कड़ा, एक जोडी एयरिंग, 1 लाख 55 हजार 200 रुपये तथा आलानकब दो लोहे के ब्लेड बरामद किए गए। पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आसिफ पुत्र शराफत निवासी मौ. फतुलागंज सैफीयान थाना ठाकुरद्वारा तथा बसरू उर्फ बसरउद्दीन पुत्र तस्लीम निवासी मौ. धोबीयान मस्जिद के पास थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में माल बरामदगी के आधार पर धारा 454, 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधनी, मनोज जोशी, कंचन पडलिया, कपिल कंबोज, संतोष देवरानी, प्रेम कंडवाल, जगत सिंह, योगेंद्र सिंह, दिनेश त्यागी, सुरेंद्र सिंह व जगदीश फर्त्याल शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।