December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (09 नवम्बर, 2022)

काशीपुर में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. मंजु सिंह एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, कुमाऊॅनी, पंजाबी गढ़वाली, राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किये एवं महाविद्यालय की बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा वंशिका रावत ने उत्तराखण्ड राज्य बनाने के लिये किये गये संघर्ष एवं यहॉ की चुनैतियों की विस्तृत जानकारी दी। उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के एवं 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती को आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी क्रमशः कु० लक्ष्मी (प्रथम) कु० शैली (द्वितीय) साहिबा (तृतीय) को तथा राज्य गठन से अब तक उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लाभ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता में कु० जया (प्रथम) कु० ईरम (द्वितीय) तथा कु० नीमा (तृतीय) को पुरस्कृत किया गया। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कुमाऊॅ विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 के पदक प्राप्त खिलाड़ियों कु० योगिता चौहान (प्रथम एवं द्वितीय) सलोनी रावत (नोर्थ जोन इण्टर यूनिवर्सिटी वॉलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता) को महाविद्यालय द्वारा 5100 एवं 2100 के चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय की अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को भी प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० मंगला ने किया। इस अवसर पर डॉ० अंजलि गोस्वामी, डॉ० रंजना, डॉ० दीपा चनियाल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ० ज्योति रावत, श्रीमती मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, कु० साक्षी शाह, कु० किरन फर्त्याल, पवन कुमार, डॉ० नवनीत सिंह, श्री चंचल कुमार, श्रीमती शालिनी सिंह, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।