खबर प्रवाह (09 नवम्बर, 2022)
देर रात से देश की राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देर रात आए भूकंप का केंद्र नेपाल और मणिपुर था। इसके अलावा चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। फिलहाल इसकी वजह से भारत में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। भूकम्प का मुख्य केंद्र नेपाल रहा और पिछले पांच घंटों में यहां दूसरा भूकंप है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ट्वीटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार- 8 और 9 नवंबर के बीच देर रात 1:57 बजे आए इस भूकंप का पैमाना 6.3 था, जिसका असर दिल्ली एनसीआर समेत नेपाल और चीन में भी देखा गया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था। नेपाल सहित भारत के अनेक राज्यों में देर रात 1:57 बजे पहला भूकंप आया इसके बाद रात 3:15 भूकंप के झटके महसूस किए गए। दूसरी बार आए भूकंप की तीव्रता 3.6 पर महसूस की गई। पश्चिम नेपाल में पिछले 24 घंटों में आए 3 झटकों के बाद 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा नेपाल से सटे राज्य उत्तराखंड के कई जिलों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह 6:27 पर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए। सीसीटीवी कैमरा में भूकंप के झटके साफ देखे जा सकते हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।