ख़बर प्रवाह (07 नवम्बर, 2022)
काशीपुर के गिरीताल क्षेत्र में दो दिनों में लगातार एक के बाद एक हुई मोबाइल झपटमारी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। जिसके बाद आज कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के नेतृत्व में गिरीताल क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जहां उन्होंने पटाखा छोड़ती 3 बुलेट बाइको समेत आठ वाहन सीज किए और हजारों रुपए का जुर्माना वसूला।
आपको बताते चलें कि गौरतलब है कि बीते दिनों 2 दिन के भीतर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती और एक युवक का मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज करते हुए झपटमारों की तलाश में सघन अभियान चलाया। इस दौरान कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने बताया कि मोबाइल झपटमारो के कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कटोराताल पुलिस के द्वारा पॉश इलाके गिरीताल में रेट्रो साइलेंसर, बिना नंबर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग व रश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाते हुए 3 बुलेट मोटरसाइकिल सहित कुल 8 वाहनों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त 6 वाहनों का नकद चालान कर 6 हजार रुपये समायोजन वसूला गया। इसके अतिरिक्त पुलिस एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।